PCOS क्या होता है इसके कारण लक्षण और इलाज आसान भाषा में

Image
Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) Kya Hai? Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) Kya Hai? Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) एक ऐसी बीमारी है जिससे आज दुनिया की करोड़ों महिलाएं प्रभावित हैं। WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के एक Data के मुताबिक, पूरी दुनिया में लगभग 6% से 13% प्रजनन आयु की महिलाएं इस बीमारी का शिकार हैं। अब जैसे ही आपने "करोड़ों महिलाएं" पढ़ा, आपके मन में ज़रूर एक सवाल आया होगा — "करोड़ों मतलब कितनी?" तो चलिए, पहले एक नजर डालते हैं इस United Nations के डाटा पर, जिसे आप ऊपर ग्राफ में देख रहे हैं। इसमें बताया गया है कि दुनिया की कुल आबादी लगभग 820 करोड़ है। इनमें से महिलाएं लगभग 408 करोड़ हैं, और इन महिलाओं में से प्रजननन आयु (15 से 49 वर्ष) की महिलाएं लगभग 200 करोड़ हैं। और इन्हीं में से लगभग 6% से 13% यानी 12 से 26 करोड़ महिलाएं PCOS जैसी गंभीर बीमारी से प्रभावित हैं। PCOS क्या है और इसके होने के पीछे का कारण क्या है? PCOS क्या है? PCOS एक हार्मोनल विकार (बीमारी) है जो प्रजनन आयु की महिलाओं को प्रभावित करता है। इससे महिला...

About Us

Welcome to Be Healthy With Trust — your space for simplified wellness and natural health solutions.

This blog was created with one simple goal: to make health advice clear, genuine, and easy to follow. We believe that small lifestyle changes, natural tips, and awareness can make a big difference.

Here, you'll find content that is thoughtfully written, carefully researched, and designed to support your journey toward a healthier life.

We’re not here to overload you with complex medical terms -we’re here to keep things simple and helpful.

Let’s grow healthier together

Comments

Popular posts from this blog

PCOS क्या होता है इसके कारण लक्षण और इलाज आसान भाषा में